पेंशन राशि में की 200 रुपये की बढ़ोतरी, अब मिलेंगे 1800 रुपये

0
263

करनाल – हरियाणा सरकार ने नया साल शुरू होने से ठीक एक माह पहले ही प्रदेश के नागरिकों को पेंशन बढ़ाकर बड़ा तोहफा दिया है। सरकार ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से दी जा रही सभी प्रकार के भत्तों व पेंशन में 200 रुपये की बढ़ोत्तरी की है। यह पेंशन नवंबर माह से बढ़ी हुई मिलेगी। मुख्यमंत्री मनोहर लाल के निर्देश पर इस संबंध में सभी समाज कल्याण अधिकारियों को विभाग से पत्र जारी हो चुके है। प्रदेश में वृद्धावस्था सम्मान भत्ता जो अब तक 1600 रुपये मिलता था वह अब 1800 रुपये महीना मिलेगा।

उपायुक्त डा0 आदित्य दहिया ने बताया कि जिला के 1 लाख 51 हजार 749 नागरिकों को पेंशन व भत्ते बढ़ कर मिलेगी। उन्होंने बताया कि विधवा पेंशन, दिव्याग, लाडली पेंशन व किन्नर भत्ता भी 1600 रुपये बजाए 1800 रुपये प्रति माह कर दिया गया है। निराश्रित बच्चों को अब 700 की बजाए 900 रुपये प्रति माह सहायता के रूप में मिलेंगे। स्कूल न जाने वाले निराश्रित बच्चों को 1000 रुपये की बजाय 1200 रुपये प्रति माह प्रदान किए जाएंगे। इन सभी को सरकार ने नये वर्ष का तोहफा एक माह पहले ही दे दिया है। सरकार इन लाभपात्रों को हर माह उनके बैंक खातों में सीधे उनकी पेंशन व सम्मान भत्तों की राशि डाल रही है। सिस्टम में पारदर्शिता लाने के लिए सरकार ने आधार को बैंक खातों से जोड़ दिया है ताकि कोई भी फर्जी आदमी गलत ढग़ से पेंशन व भत्तों को न प्राप्त कर सके।