प्रद्युम्न मर्डर केस – आरोपी की जेजे बोर्ड ने याचिका खारिज की

0
160

गुड़गांव – रेयान इंटरनेशनल स्कूल  के छात्र प्रद्युम्न हत्याकांड की बुधवार को जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड में हुई सुनवाई में नाबालिग आरोपी की अपील को खारिज कर दिया है। आरोपी ने याचिका दायर की थी कि बोर्ड उसकी बालिग की तरह केस चलाने वाली याचिका पर जल्द फैसला न दे। बोर्ड ने इस याचिका को खारिज कर दिया।  प्रद्युम्न के पिता ने जेजे बोर्ड में याचिका लगाई थी कि आरोपी को बालिग मान कर केस की सुनवाई की जाए।

गुड़गांव के रेयान इंटरनेशनल स्कूल में 8 सितंबर को 7 साल के बच्चे  की हत्या हो गई थी । इस मामले में पुलिस ने स्कूल बस के कंडक्टर अशोक कुमार को गिरफ्तार किया था। इसके बाद जांच सीबीआई के पास चली गई , जिसके बाद सीबीआई ने 11वीं के छात्र को इस हत्या केस में आरोपी बनाया है । सीबीआई ने खुलासा किया था कि ये आरोपी छात्र पीटीएम और परीक्षा टालना चाहता था इसलिए इसने प्रद्युम्न की हत्‍या की l