रिपोर्ट – सुरेंद्र / फरीदाबाद – फरीदाबाद में आज शाम शहर सरेआम के सेक्टर 10 दो गुटों में झगडा और खूनी झड़प हुई है जिसमें एक की मौत की भी सूचना है लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है ओर कई घायलों को सर्वोदय अस्पताल में भर्ती किया गया है। घटना की सुचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँच गयी। यह घटना मयूर ज्वेलर और शिव स्वीट हाउस के पास में हुई है। बताया जा रहा है कि बेखौफ हाथों में हथियार लिए हमलावर दूसरे ग्रुप का बाईपास रोड से ही पीछा कर रहे थे, सेक्टर 10 की मार्किट में उन्होंने हमला कर दिया। इस झड़प में गोलियां, चाकू और तलवार भी चली है। शाम सरेआम इस खूनी झड़प से दुकानदारों में एकदम हड़कंप मच गया l प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया ,आसपास के लोग झगड़ा देखते रहे लेकिन किसी की इतने हथियारबंद लोगों को जरा सा टोकने तक की भी हिम्मत नहीं हुई और घायल की मौके पर ही मौत हो गई लेकिन पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात को नियंत्रण में ले लिया । किसी ने इस खूनी झड़प का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया l