कौशल/बंजार – बंजार के घियागी गांव में आगजनी घटना से आठ मकान और 16 गौशालाएं जलकर राख हो गए हैं। इस घटना में दस करोड़ से अधिक के नुक्सान होने का अनुमान लगाया गया है। घटना में दो गए और दो भेड़ें भी जिंदा जलकर राख हो गई है। जानकारी के अनुसार इस घटना में दलीप सिंह, इंद्र सिंह, वेल बंती, डूर सिंह, ज्वाला सिंह, चमन लाल, कमला देवी, हंस राज आदि के घर जलकर राख हो गए हैं। जिससे उनके 21 सदस्य बेघर हो गए हैं। जबकि गांव के भगवान सिंह, लगन चंद, खेम रा, फते चंद, कुंज लाल आदि के घरों को तोडक़र आग पर काबू पाया गया जिससे उनके घरों को भी नुक्सान पहुंचा है। इसके अलावा गांव के 39 लोगों की 16 गौशालाएं भी जलकर राख हो हुई है।
इन गौशालाओं में लोगों ने घास,लकड़ी और मवेशी रखे हुए थे। एडीएम कुल्लू अक्ष्य सूद ने बताया कि आगजनी घटना में प्रभावित हुए लोगों को प्रशासन की ओर से हर संभव सहायता दी जाएगी। घटना का पता चलते ही बंजार के एसडीएम एमआर भारद्वाज अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए हैं। उन्होंने बताया कि प्रशासन की और से पीडि़त परिवारों को बीस.-बीस हजार रुपए की फौरी राहत प्रदान कर दी गई है। इसके अलावा एक महीने का राशन, टैंट, कंबल और अन्य आवश्यक सामग्री भी उपलब्ध करवा दी गई है। उन्होंने बताया कि घटना में दस करोड़ से अधिक के नुक्सान होने का अनुमान लगाया गया है जिसका पूरा पूरा आकलन करने में राजस्व विभाग की टीमें लगी है। गौरतलब है कि आगजनी की घटना की सूचना फायर व्रिगेड को दी गई लेकिन फायर व्रिगेड लारजी से दो घंटे के बाद घटनास्थल पर पहुंची और आग पर काबू पाने का काम शुरू कर दिया है। अधिकारियों का कहना है कि आग पर काबू पा लिया गया है।