नैनीताल में तहसील दिवस

0
129

कान्ता पाल/  नैनीताल – प्रदेश में राज्य सरकार द्धारा प्रदेश की जनता की समस्याओ को निपटाने के लिए आज प्रदेश के हर जिले की तहसीलो में तहसील दिवस का आयोजन करा जा रहा है, लेकिन इन तहसीलो में कोई भी फरियादी अपनी शिकायतो को लेकर नहीं  पहुंचा, जिसको देख कर तो यही लगता है या तो प्रदेश की जनता के पास कोई समस्या नही है या फिर अब जनता को सरकार और उनके अधिकारियों पर किसी काम को लेकर कोई विश्वास नही रहा जिस कारण नैनीताल की तहसील में दिन भर संन्नाटा पसरा रहा और केवल 2 फरीयाद ही अपनी शिकायत लेकर तहसील परीसर में पहुचे। वही तहसीलो में पसरे सन्नाटे के मामले मे नैनीताल के तहसीलदार के आर आर्य का कहना है कि तहसील दिवश के अलावा भी फरीयादीयो की शिकायतों  का हल किया  जाता है जिसके चलते लोग तहसील दिवस के मौके पर नही आ रहे है।