बच्चों की मारपीट में 5वीं के छात्र की मौत

0
132

नई दिल्ली – दिल्ली के रोहिणी स्थित स्कूल में सहपाठियों के साथ कथित पिटाई के बाद हॉस्पिटल में भर्ती कराए गए 10 साल के छात्र की मौत हो गई. 10 साल का विशाल रोहिणी के सेक्टर 20 के प्राइमरी स्कूल में 5वीं में पढ़ता था. खबर मिली है कि विशाल का शुक्रवार को स्कूल में ही पढ़ने वाले कुछ लड़कों के साथ झगड़ा हो गया था. उन्होंने उसके साथ मारपीट की थी I उसे शनिवार देर रात सीने में तेज दर्द के बाद अंबेडकर अस्पताल ले जाया गया. वहां से उसे सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल के रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया I

बच्चे के पिता रामबाबू ने बताया कि शनिवार को स्कूल से लौटने के बाद विशाल तनाव में था और बेहद डरा हुआ लग रहा था. उन्होंने कहा कि लेकिन उसने घरवालों को पूरे दिन कुछ नहीं बताया और रात का खाना खाकर सोने चला गया. देर रात दो बजे उसे सीने में तेज दर्द हुआ. जब उसे अंबेडकर अस्पताल ले जाया गया तो उसने अपनी मां को बताया कि स्कूल में तीन लड़कों ने उसे बुरी तरह पीटा था I

पुलिस ने बताया कि रोहिणी के बेगमपुर निवासी रामबाबू ने रविवार को तीन अज्ञात लड़कों के खिलाफ मामला दर्ज कराया. पाल ने कहा, “बच्चे के शरीर पर बाहरी चोट के निशान नहीं थे. पीसीआर को कोई काल भी नहीं की गई. लेकिन, पिता के अनुरोध पर बच्चे के शव के पोस्टमार्टम के लिए एक मेडिकल बोर्ड का गठन किया जाएगा I

परिजनों का आरोप है कि अस्पताल में विशाल का सही से इलाज नहीं किया गया. अस्पताल प्रशासन ने कहा कि हॉस्पिटल में ऑक्सीजन की मशीन नहीं है Iबताया गया कि सीने में चोट के चलते इंटरनल ब्लीडिंग बढ़ गई थी. जिसके बाद विशाल की हालत और बिगड़ गई. अब सवाल यह उठता है कि महज पांचवीं में पढ़ने वाले स्कूली बच्चे इतने बर्बर कैसे हो सकते हैं कि किसी की जान ले लें?