बिजली चोरी पकड़ने गई टीम को, अपनी ही जान बचाने को भागना पड़ा

0
201

राजिंदर /नीलोखेड़ी – लाठरो गांव में बिजली चोरी पकड़ने गई विभागीय टीम पर ग्रामीणों ने ईंट पत्थरों व लाठियों से हमला कर दिया और गाड़ियों के शीशे तोड़ डाले l  जिसमें  टीम के सदस्य बाल बाल बचे । एच. एस. ई.बी वर्कर यूनियन ने हमले की कड़ी निंन्दा की है और आरोपियों पर कड़ी कार्यवाही की मांग की है l
नीलोखेड़ी के गांव लाठरो में बिजली विभाग की टीम को चोरी पकड़ने जाना महंगा पड़ गया l  विभाग टीम गाव में गई तो थी बिजली चोरी पकड़ने लेकिन उन्हें क्या पता था उल्टा गाव में जाते वह खुद ही मुसीबत में पड़ जाएंगे l  अमीन बिजिली विभाग की टीम को सूचना मिली थी लाठरो गांव में ग्रामीण बिजली चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे है जिस पर वह बिजली चोरी करने वालो  को पकड़ने गांव में पहुंची थी लेकिन जब एक दो घरो में बिजली चोरी पकड़ने के बाद आगे बड़े तो उल्टा वह खुद मुसीबत में फंस गए l ग्रामीण ने बिजली विभाग की टीम पर लाठियों पत्थरो व् इंटो से हमला कर दिया बिजली विभाग की टीम के सदस्य अपनी जान बचा कर भाग निकले लेकिन ग्रामीण ने विभागीय टीम की गाडी को नुकसान पहुंचाया और उसके शीशे तक तोड़ दिए जिसको लेकर आज नीलोखेडी बिजिली बोर्ड कार्यालय के बाहर एच. एस. ई.बी वर्कर यूनियन हैड ऑफिस भिवानी के आदेश अनुसार बिजली कर्मचारियों ने रोष प्रदर्शन कर बिजली कर्मचारियों पर हुए हमले कि कड़ी निन्दा की और पुलिस से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की मांग की l मामले की   शिकायत पुलिस को दे दी गई है और पुलिस जाँच में जुट गई है l