बीजेपी मनाएगी 8 नवंबर को एंटी ब्लैक मनी डे

0
140

अंकित साह /हल्द्वानी –  7 नवम्बर होने पर जहां कांग्रेस इसे काला दिवस के रुप में मना रही है तो वहीं भारतीय जनता पार्टी इसे काला धन विरोधी दिवस के रूप में मनाने की तैयारी में जुटी है बीजेपी के प्रदेश महामंत्री गजराज बिष्ट ने प्रेस वार्ता कर बताया कि नोटबंदी से न सिर्फ भ्रष्टाचार में लगाम लगी बल्कि आतंकवाद की जड़ों को मिटाने में भी केंद्र सरकार का यह फैसला महत्वपूर्ण साबित हुआ प्रदेश महामंत्री गजराज बिष्ट के मुताबिक 8 नवंबर के दिन पार्टी के कार्यकर्ता प्रत्येक मंडल में वह हर एक जिले में नोटबंदी के फैसला आने के बाद जनता द्वारा सहयोग प्रदान करने और जीएसटी लागू होने के बाद इस फैसले का समर्थन करने के फलस्वरुप जनता का आभार कार्यक्रम करेगी साथ ही एंटी ब्लैक मनी डे भी मनाया जाएगा |