बेंगलुरु में वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश की गोली मारकर हत्या

0
211

बेंगलुरु – बेंगलुरु में वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश की गोली मारकर हत्या कर दी गई है l  उनके घर पर ही कुछ लोगों ने उन पर हमला कर दिया l  पुलिस के मुताबिक लंकेश कार से उतरकर घर का गेट खोल रही थीं, इसी दौरान बाइक सवार लोगों ने उनको गोली मार दी l यहाँ राजराजेश्वरी इलाके में उनकर घर पर लंकेश को बाइक सवारों ने नजदीक से 7 गोलियां मारी l  हत्या के बाद पुलिस ने हमलावरों की तलाश के लिए तीन टीमें गठित की हैं और शहर की सीमाएं सील कर दी गई हैं l

हालाँकि हत्या के कई  घंटों के बाद भी हमलावरों का कोई सुराग सामने नहीं आया है l  हमलावरों की संख्या दो बताई जा रही है l  हत्यारों ने 7 राउंड गोलियां चलाईं, गौरी को तीन गोलियां लगी और मौक़े पर ही उनकी मौत हो गई l  पुलिस पास की एक इमारत में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से हत्यारों की पहचान में जुटी है l  हत्यारों की गिरफ़्तारी के लिए पुलिस की तीन टीमें बनाई गई हैं l  गौरी लंकेश के पिता पी लंकेश खुद भी एक पत्रकार थे और कन्नड़ में लंकेश पत्रिका नाम से एक साप्ताहिक पत्रिका निकालते थे। बाद में गौरी इसकी संपादक बनीं। पत्रकार होने के साथ गौरी लंकेश एक सामाजिक कार्यकर्ता भी थीं।  लंकेश के दक्षिणपंथी संगठनों से वैचारिक मतभेद थे l  गौरी लंकेश को हिंदुत्ववादी राजनीति का घोर आलोचक माना जाता था l  मीडिया जगत से जुड़े लोगों और विभिन्न संगठनों ने इस जानलेवा हमले पर नाराजगी जताई है और इसे लोकतंत्र पर हमला बताया है

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दारमैया ने गौरी लंकेश की हत्या पर ट्वीट कर अफसोस जताया है l  उन्होंने लिखा है कि जानी-मानी पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या के बारे में जानकर स्तब्ध हूं l  इस जघन्य अपराध की निंदा करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं l  ये लोकतंत्र की हत्या है l उनके निधन से कर्नाटक ने एक मज़बूत प्रगतिशील आवाज़ खो दी है, और मैंने एक दोस्त खो दिया है l