भारत आतंकवाद पीड़ित, कोई देश आतंकियों को बढ़ावा न दे – ट्रंप

0
150

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने माना है कि भारत आतंकवाद से पीड़ित देश है. रियाद में इस्लामिक देशों के नेताओं को संबोधित करते हुए ट्रंप ने उनसे आतंकवाद के खिलाफ लड़ने का आह्वान भी किया.

सऊदी अरब की विदेश यात्रा पर गए अमेरिकी राष्ट्रपति ने रविवार को रियाद में 50 इस्लामिक देशों के नेताओं को संबोधित किया. डोनल्ड ट्रंप ने अपने संबोधन में मुस्लिम देशों के नेताओं से आतंकवाद खत्म करने की अपील की. उन्होंने कहा कि अपनी पवित्र धरती पर आतंकवाद को न पनपने दें. बता दें कि इस दौरान वहां पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ  भी मौजूद थे. ट्रंप ने कहा कि आतंकवाद पूरी दुनिया में पनप रहा है. आतंकवाद से दुनिया भर के देश पीड़ित हैं. उन्होंने कहा कि कुछ देश आतंकवाद को बढ़ाने में मदद कर रहे हैं. इससे मध्य-पूर्व से लेकर भारत और रूस जैसे देश भी प्रभावित हो रहे हैं. ट्रंप ने कहा कि धर्म के नाम पर आतंकवाद का खेल अब बंद होना चाहिए.