मथुरा – आर्थिक तंगी से परेशान सूबे के मथुरा जिले की एक महिला ने अपने 4 मासूम बच्चों की गला घोंटकर हत्या करने के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है l एक ही परिवार में एक साथ हुई 5 लोगों की मौत के बाद जिले में हडकंप मच गया l सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है l
थानाध्यक्ष इंद्रेश भदौरिया ने बताया, सूचना मिली थी कि क्षेत्र के गांव बिरौना में एक महिला ने बच्चों को मारकर खुद भी खुदकुशी कर ली है। जब पुलिस वहां पहुंची तो वह फांसी के फंदे पर लटकी हुई मिली और कमरे में चारों बच्चों की लाशें बिखरी पड़ी थीं। बताया गया है कि खुदकुशी करने वाली महिला शारदा आर्थिक तंगी से जूझ रही थी, जिससे कई दिनों से वह मानसिक रुप से परेशान थी l
मरने वालों में 9 वर्षीय अंजलि, 7 वर्षीय रौनक, 5 वर्षीय प्रिया, 3 वर्षीय विनीत और मां शारदा शामिल है. पुलिस ने शवों को पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है l पुलिस ने भी अपनी प्राथमिकी में आर्थिक तंगी में आत्महत्या का मामला दर्ज किया है l