मनुरंगशाला में दिखी विभिन्न राज्यों की संस्कृति की झलक, कुल्लवी नाटी ने मचाई धूम

0
285

कौशल/मनाली – विंटर कार्निवल के तीसरे दिन के दैनिक कार्यक्रम में मनुरंगशाला में विभिन्न राज्यों की संस्कृति की झलक देखने को मिली। कड़ाके की ठंड के बावजूद भी दैनिक कार्यक्रम को देखने मनुरंगशाला में दर्शकों की भीड़ इस कद्र थी कि तिल धरने  को भी जगह नहीं थी।  इस दिन कार्यक्रम पेश करने आए कलाकारों ने क्लास्कि डांस, फ ोक डांस, ओल्ड फिल्मी डांस, न्यू फि ल्मी डांस, फैशन शो, वॉयस आफ  कार्निवाल, मैन पर्सनैलटी व विंटर क्वीन प्रतियोगिता में भाग लिया।  मनाली के विंटर कार्निवल में युवक मंडलों ने कुल्लवी नाटी प्रतियोगिता में भाग लिया। जिसमें शिव सांस्मृतिक दल भूमतीर, सागर बैंड कुल्लू, ंफ्रैं डस डांसिग ग्रुप जम्मू, स्टा डांसिग ग्रुप बिलासपुर, सरहद पंजाब, जागृति कलामंच मनाली, कांगड़ा लोक कला, क्रे जी ब्वायज कुल्लू ग्रुप ने बेहतरीन प्रस्तुती देकर वाहवाही लूटी जिसमें शिव सांस्कृतिक दल भूमतीर की कुल्लवी नाटी व पंजाब के कलाकारों द्वारा पेश किया गया भांगड़ा ने धमाल माचाया। कार्निवाल के तीसरे दिन विभिन्न राज्यों से आए कलाकारों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर ठंड में कार्यक्रम देख रहे दर्शकों को झूमने के मजबूर कर दिया।