महिला पार्षद ने एसपी को डिप्टी मेयर के खिलाफ अश्लील मैसेज व वीडियो भेजने की शिकायत दी

0
273

यमुनानगर  –  नगर निगम के डिप्टी मेयर रामपाल पर एक महिला पार्षद ने अश्लील मैसेज भेजने का आरोप लगाया है। महिला पार्षद के मुताबिक यह सिलसिला काफी समय से चल रहा था। जब उसने इसकी शिकायत पुलिस से करने की बात कही तो डिप्टी मेयर ने उसे जान से मारने की धमकी दी। पार्षद ने सोमवार को जिला सचिवालय में पहुंचकर एसपी राजेश कालिया को मामले की शिकायत देते हुए तुरंत कार्रवाई करने की मांग की।

तलाकशुदा महिला पार्षद ने शिकायत में कहा कि उसका नगर निगम में रोजाना आना-जाना है। डिप्टी मेयर रामपाल बातों ही बातों में उस पर अश्लील कमेंट करते थे, लेकिन वह इसे नजरअंदाज कर देती थी। बाद में वे अश्लील व्यवहार करने लगे। जब वह विरोध करती तो वो माफी मांग लेते थे।  इसलिए उसने एसपी को शिकायत दी है। उधर, डिप्टी मेयर रामपाल का कहना है कि उस पर लगाए आरोप बेबुनियाद हैं।