अजमेरवासियों की सेवा के लिए आस्था जलमंदिर का लोकार्पण

0
166

किशोर सिंह /अजमेर – लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा बी के कोल नगर के मुख्य मार्ग पर निर्माणाधीन राजकीय चिकित्सालय में वार्ड संख्या तीन के पार्षद ज्ञानचंद सारस्वत की प्रेरणा से व पंचायत व शिक्षा राज्यमंत्री माननीय वासुदेव देवनानी व अजमेर शहर के मेयर माननीय धर्मेंद्र गहलोत की सहमति से प्याऊ का निर्माण कराया गया साथ ही वातानुकूलित जलमंदिर मय आर ओ सिस्टम के लगाया गया । इस अवसर पर छः आकर्षक बेंचे भी लगाई गई साथ ही वृक्षारोपण भी किया गया ।

क्लब अध्यक्ष लायन अतुलकुमार विजयवर्गीय ने बताया कि इस स्थान पर  राजकीय चिकित्सालय का निर्माण कार्य चल रहा हैं    नगरनिगम वार्ड संख्या 3 के सेवाभावी पार्षद ज्ञानचन्द सारस्वत ने क्लब अध्यक्ष 2016-17 लायन महेंद्र जैन , सचिव लायन कमलचंद बाफना व  कोषाध्यक्ष लायन अनिल छाजेड़ को जानकारी दी कि इस चिकित्सालय के बनने के पश्चात सेकड़ो मरीज यहां इलाज के लिए आएंगे साथ ही मरीज के परिजन भी आएंगे व मुख्य सड़क पर आवागमन भी बहुत है। इसलिए यहां सभी सुविधाओं से सुसज्जित जल मंदिर व अल्प समय के लिये विश्राम स्थान  की आवश्यकता है । अतः क्लब द्वारा स्थाई सेवाकार्य के अंतर्गत इस कार्य को प्रमुखता से लेते हुवे यहां  स्थाई प्याऊ बनवाकर यह सेवा प्रदान की । क्लब सचिव लायन संदीप गोयल ने बताया कि इस चिकित्सालय में आने वाले मरीजो उनके साथ आने वाले परिजनों व अल सुबह व शाम को पैदल भ्रमण करने वाले राहगीरो के लिए अस्पताल के बाहर 6 आकर्षक बेंच लगाई गई हैं आम व्यक्ति अल्प समय के लिए यहां विश्राम कर इस सुविधा का लाभ ले सकेंगे ।

आज लायंस क्लब इंटरनेशनल के बहुप्रांतीय सचिव लायन बलबीरसिंह साहनी, नगर निगम अजमेर वार्ड संख्या तीन के सेवाभावी पार्षद माननीय ज्ञानचंद सारस्वत,पूर्वप्रांतपाल लायन सुरेश गोयल ,उपप्रांतपाल लायन डॉक्टर डी एस चोधरी, संभागीय अध्यक्ष लायन शशिकांत वर्मा क्लब निवर्तमान अध्यक्ष लायन महेंद्र जैन के करकमलों द्वारा लोकार्पण कराया गया । साथ ही आमंत्रित सभी अथितियों द्वारा अस्पताल परिसर व आस पास के सुरक्षित क्षेत्र में पर्यावरण सुरक्षा को ध्यान में रखते हुवे सघन वृक्षारोपण भी कराया गया ।

क्लब के निवर्तमान अध्यक्ष लायन महेंद्र जैन ने बताया कि आज के जल मंदिर के लोकार्पण से पूर्व क्लब द्वारा स्थापित 13 जलमंदिर व दो हेंडपम्प अजमेरवासियों  को सेवा दे रहे है l
इस अवसर पर बहुप्रान्तीय सचिव लायन बलवीर सिंह सहानी पूर्व प्रांतपाल लायन सुरेश गोयल, उपप्रांतपाल लायन डॉक्टर डी एस चौधरी,  संभागीय अध्यक्ष लायन शशिकांत वर्मा,वार्ड पार्षद ज्ञानचंद सारस्वत 2016-17 के क्लब अध्यक्ष लायन महेंद्र जैन, सचिव कमलचन्द बाफना,कोषाध्यक्ष लायन अनिल छाजेड़, वर्तमान अध्यक्ष लायन अतुलकुमार विजयवर्गीय, सचिव लायन संदीप गोयल,कोषाध्यक्ष लायन विष्णुप्रकाश पारीक,पूर्व संभागीय अध्यक्ष लायन तुल पाटनी पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष, लायन आर पी अग्रवाल ,लायन निलेश अग्रवाल, लायन सुरेंद्र सुराणा,लायन विनयचन्द लोढा, लायन लोकेश अग्रवाल, लायन मुकेश कर्णावट, लायन सुरेंद्र मेहता,  लायन घेवरचन्द नाहर, लायन सुनीता वर्मा, लायन प्रियंका विजयवर्गीय, लायन प्रियंका गोयल, लायन अतुलकुमार विजयवर्गीय अध्यक्ष व अन्य कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहे l