रायबरेली – यूपी के रायबरेली स्थित NTPC के प्लांट में बड़ा हादसा हुआ है l प्राप्त जानकारी के अनुसार पावर जेनरेटिंग यूनिट में बॉयलर फटने से 4 लोगों की मौत हो गई l हादसे में करीब 100 लोग जख्मी हुए हैं l बताया गया है कि एनटीपीसी के ऊंचाहार स्थित इस प्लांट में पांच यूनिट हैं, जिसमें से प्रत्येक की क्षमता 210 मेगावाट है l यहां 1988 में बिजली उत्पादन शुरू हुआ था l हादसे के बाद उस यूनिट को सील कर दिया गया है और वहां किसी को जाने नहीं दिया जा रहा है l एनटीपीसी परिसर स्थित अस्पताल में घायलों को भर्ती कराया गया है l इस आग में कई लोगों के झुलसकर हताहत होने की आशंका है। फिलहाल राहत और बचाव कार्य जारी है। अब तक पांच लोगों की मौत हो चुकी हैं लेकिन कोई पुष्टि करने वाला नहीं है। घायलों की संख्या 100 के करीब होने का अनुमान है। हादसे की गंभीरता को देखते ऊंचाहार सीएचसी से लेकर जिला अस्पताल तक अलर्ट जारी कर दिया गया। सभी चिकित्सकों और पैरा मेडिकल स्टाफ को आपातकालीन ड्यूटी पर बुला लिया गया है।
राहत एवं बचाव का काम पूरे जोर-शोर से जारी है l सीएम योगी आदित्यनाथ ने गृह विभाग के प्रधान सचिव को निर्देश दिया है कि राहत एवं बचाव कार्यों के लिए सभी जरूरी कदम उठाया जाना सुनिश्चित किया जाए l मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों के लिए 2-2 लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान किया है l उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ ने प्रमुख सचिव गृह को हादसे के पीड़ितों को हर संभव राहत पहुंचाने के निर्देश दिए हैं।