सप्ताह भर चलेगा रेलवे लाईनों व फाटकों पर सफाई अभियान – निशांत यादव

0
140

करनाल – हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार अतिरिक्त उपायुक्त निशांत कुमार यादव के मार्गदर्शन में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत बुधवार को जिले के तीन खंडों घरौंडा,नीलोखेड़ी व करनाल में रेलवे स्वच्छता सप्ताह का शुभारम्भ किया गया, जिसके तहत संबंधित रेलवे फाटकों पर विशेष सफाई अभियान चलाया गया।

एडीसी ने बताया कि रेलवे स्वच्छता सप्ताह के दौरान संबंधित खंडों के अन्तर्गत आने वाले रेलवे फाटकों पर विशेष सफाई अभियान चलाकर लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस सप्ताह के दौरान रेलवे फाटकों को साफ स्वच्छ रखने हेतू अभियान, चिन्हित रेलवे फाटकों के चारों तरफ उपजी खरपतवार को उखाडऩा, पौधा-रोपण करना, रेलवे फाटक के चारों तरफ कृषि एवं बंजर भूमि को साफ स्वच्छ रखने हेतू अभियान, रेल यात्रियों को जागरूक करने बारे स्वच्छता सन्देश अभियान इत्यादि गतिविधियां आयोजित की जाएंगी।

उन्होंने बताया कि इस स्वच्छता अभियान में जिला वन राजस्व अधिकारी, निदेशक कृषि विभाग, रेलवे प्राधिकरण के अधिकारी एवं कर्मचारी, सिविल सर्जन करनाल, जिला शिक्षा अधिकारी, कृषि विभाग अधिकारी, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबन्ध, महिला एवं बाल विकास विभाग, खण्ड शिक्षा अधिकारी, खण्ड मौलिक शिक्षा अधिकारी, सम्बन्धित खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी समेत स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के सम्बन्धित खण्ड समन्वयकों का विशेष रूप से योगदान रहेगा।