चित्रकूट: चित्रकूट में मानिकपुर थाना क्षेत्र के जंगलों में गुरुवार डाकू बबुली कोल गिरोह से पुलिस की मुठभेड़ हो गयी। इस मुठभेड़ में सब-इंस्पेक्टर जय प्रकाश सिंह की मौत हो गई है l यूपी के बड़े अधिकारी मौके पर रवाना हो चुके हैं l एक रिपोर्ट के मुताबिक एक घायल डकैत समेत तीन डकैतों को पुलिस ने पकड़ लिया है l
बहिलपुरा के थानाध्यक्ष वीरेन्द्र त्रिपाठी को भी गोली लगी है, उन्हें घायल अवस्था में मानिकपुर के सामुदायिक चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। 2 सिपाही भी घायल हुए हैं। पुलिस ने गैंग के एक सदस्य राजू कोल को पकड़ने का दावा किया है। गोली लगने से राजू घायल है। सूत्रों के मुताबिक, पुलिस की गोली से बबुली कोल भी घायल हो गया है, जिसे डकैत अपने कब्जे में रखे हुए हैं। कुछ डकैतों को भी गोली लगने की खबर है l
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि खुंखार बबुली कोल गिरोह जंगल किनारे के गांव निही चिरैया के करीब वन विभाग की चौकी के आसपास मौजूद है। इस पर पुलिस कप्तान ने मऊ और मानिक सर्किल की दो पुलिस टीमें बनाकर जंगल की तरफ रवाना किया। पुलिस को देखते ही डकैत गिरोह ने गोलियां चलानी शुरू कर दीं, पुलिस जब तक संभलती दरोगा जेपी के पेट और पैर में दो गोलियां लगीं। पुलिस जब तक उनको जंगल के बाहर लाती मौत हो गयी। इसके बाद पुलिस की दोनों टीमों ने डकैतों को घेर कर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। शहीद दरोगा जेपी सिंह मूल रूप से जौनपुर के नेवरिया थाना क्षेत्र के बनोवरा गांव के रहने वाले हैं।
चित्रकूट मंडल के DIG, कमिश्नर, ADG एसएन सावंत, DIG ज्ञानेश्वर तिवारी, कई थानों की फोर्स और STF मौके पर पहुंच गई है। गांव को पुलिस ने चारों तरफ से घेर रखा है।