कुछ ही देर में हरियाणा-पंजाब में बंद हो जाएगा इंटरनेट, गृह सचिव के आदेश

0
452

चंडीगढ़ – साध्वी यौन शोषण मामले में डेरामुखी की 25 अगस्त को पंचकूला कोर्ट में होने वाली सुनवाई के चलते हरियाणा, पंजाब व चंडीगढ़ का मोबाइल इंटरनेट कुछ ही देर में बंद हो जाएगा। इसके लिए गृह सचिव राम निवास ने आदेश जारी कर दिए हैं। यह सेवाएं 72 घंटे के लिए बंद रखी जाएंगी। सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए पंजाब और हरियाणा सरकार ने संयुक्त फैसले में 72 घंटे के लिए मोबाइल और इंटरनेट सेवा बंद कर दी है I दरअसल, अफवाहों के कारण भी स्थिति खराब हो जाती है, जिसके चलते दोनों राज्यों की सरकारों ने यह फैसला किया है l धारा 144 लगे होने के बावजूद लाखों की संख्या में भीड़ जमा हो चुकी है

डेरा सच्चा सौदाके प्रमुख गुरमीत राम रहीम पर नाबालिग़ से बलात्कार के मामले में 25 अगस्त (शुक्रवार) को पंचकुला सीबीआई कोर्ट का फ़ैसला आना है l  लेकिन दो दिन पहले से ही उनके अनुयायी बड़ी संख्या में चंडीगढ़ से लेकर पंचकुला तक इकट्ठा हो गए हैं l  इसको देखते हुए प्रशासन पूरी तरह से हाईअलर्ट पर है और हरियाणा-पंजाब के कई जगहों पर कर्फ्यू जैसे हालात हैं l चंडीगढ़, हरियाणा और पंजाब में पैरामिलिट्री फॉर्सेज की 167 कंपनिया तैनात हैं और 10 की और मांग की गई है l