राजस्थान – चोरों को पकड़ने गई पुलिस पर फायरिंग, एक पुलिस अधिकारी की मौत

0
184

किशोर सिंह / जयपुर –  राजस्थान के पाली में एक चोर को पकड़ने आई चेन्नई पुलिस पर आरोपियों ने फायरिंग कर दी। इस घटना में एक पुलिस अधिकारी की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया। चेन्नई पुलिस की टीम पर बुधवार सुबह फायरिंग हुई, इसी दौरान गोली लगने से चेन्नई पुलिस के इंस्पेक्टर पियन पाण्डे की गोली लगने मौत हो गई l

जानकारी के अनुसार चेन्नई के मदुराव्योल पुलिस स्टेशन में तैनात सीआई पेरियापंडियान अपनी टीम के साथ चेन्नई में एक ज्वैलरी शॉप में हुई चोरी में लिप्त आरोपियों को पकड़ने पाली आए थे। सुबह जब रामपुर के नजदीक स्थित गांव में पहुंचे, तो आरोपियों ने पुलिस पर हमला कर दिया। आरोपी पुलिस के हाथ भी लग गया लेकिन आरोपी के परिवार की महिलाओं व अन्य सदस्यों ने पुलिस के साथ हाथापाई की और आरोपी को छुड़वा लिया l

एसपी दीपक भार्गव ने बताया कि चेन्नई के राजमंगलंम थाना में 16 नवम्बर को मामला दर्ज हुआ कि आरोपी ने साढ़े तीन किलो सोना, पांच किलो चांदी व दो लाख की नकदी की चोरी की थी l  उसी मामले में आरोपी नाथूराम जाट को गिरफ्तार करने आई थी और उसकी तलाश में दबिश दी थी l  एसपी भार्गव ने बताया कि इस बारे में फ़िलहाल पुलिस पूछताछ कर रही है l