किशोर सिंह / अजमेर – मांडलगढ़ से करीब दो किलो मीटर दूर कोटा मार्ग पर बन रहे लाडपुरा–से भीलवाडा तक स्टेट मेधा हाईवे सडक पर भारजी का खेडा गांव के पास बन रहे रेलवे ओवर ब्रीज का कार्य तेज गति से चल रहा है । रेलवे क्रासिंग पर फाउंडेशन डाल कर कार्य किया जा रहा है । भीलवाडा – कोटा रोड पर रेल गाडियों के आवागमन के कारण जापरपुरा के पास बने क्रोसिंग पर वाहनो की लम्बी कतारे लगती रहती है और इससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड रहा है । केन्द्र में कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे सी. पी, जोशी ने लाडपुरा से भीलवाडा तक मेघा हाईवे सडक की मंजूरी करा कर इस क्षैत्र के विकास में नया अध्याय जोडा है । इसके चलते पुलिया पूरी होने के बाद अब वाहनो का जाम नहीं लगेगा और यात्रीगण भी परेशान नहीं होंगे । साथ ही इसी मार्ग पर त्रिवेणी नदी पर भी ऊंची पुलिया बनने से अब नदी के पानी का खतरा भी नहीं रहेगा और आवागमन बंद भी नहीं होगा । ज्ञात रहे कि बरसो से जनता बराबर मांग करती आ रही थी लेकिन किसी ने इस और ध्यान नहीं दिया । क्षैत्र की जनता इस कार्य हेतु कांग्रेस के नेता सी.पी. जोशी को कभी नहीं भूल पायेगी जिन्होने इस क्षैत्र को बडी सौगात दी है । चम्बल परियोजना के बाद यह दूसरी सौगात है ।