उचाना – जिले के पालवां गांव में गैंगरेप से परेशान दलित लड़की के खुदकुशी करने का मामला सामने आया है। तीन युवकों ने सामूहिक रूप से एक युवती को हवस का शिकार बना दिया। लोकलाज के भय से युवती ने पुलिस में शिकायत नहीं दी। उसे बदनाम करने की धमकी देकर फिर बुलाया गया , लेकिन वह नहीं गई तो उसके घर पर पोस्टर लगा दिए। युवक फिर भी उसे तंग करते रहे। इससे आहत युवती ने जहर पीकर जान दे दी।
मृतका के पिता ने बताया कि लड़कों की हरकतों से तंग आकर उसकी बेटी ने 17 सितंबर को जहर पी लिया। बेटी को प्राइवेट क्लीनिक में दाखिल करवाया था, जहां से उसे हिसार जिले के अग्रोहा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया था, जहां उसने दम तोड़ दिया। थाना प्रभारी रोहताश ढुल ने बताया कि मृतका के पिता की शिकायत पर तीनों युवकों के खिलाफ गैंगरेप, खुदकुशी के लिए उकसाने और एससी/एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।