जींद – नकली महिला इन्कम टैक्स अधिकारियों का खुलासा

0
279

रिपोर्ट -सुरेंद्र /जींद –  जींद में एक ज्वैलर की दुकान पर फिल्मी अंदाज में रेड करते हुए पकड़ी गई महिला इन्कम टैक्स अधिकारियों के साथ और भी लोग जुड़े होने की संभावना जताई जा रही है। पुलिस का कहना है कि उनका संबंध दिल्ली से है। पुलिस ने दोनों महिलाओं को वीरवार को अदालत में पेश कर चार दिन के रिमांड पर लिया है। पूछताछ में उनके गिरोह के सदस्यों और पहले की गई वारदातों के बारे में पूछताछ की जाएगी । बताया जा रहा है कि दोनों इकट्ठा रहती हैं ,दोनों ने एक ही कॉल सेंटर में कार्य करना शुरू कर दिया।

रवि ज्वेलर्स के संचालक रवि कुमार ने बताया कि बुधवार शाम को 5 बजकर 40 मिनट पर दो युवतियां उनके शोरूम पर पहुंचीं , एक ने खुद को इनकम टैक्स विभाग का सहायक कमिश्नर और दूसरी ने इंस्पेक्टर बताया l दोनों ने उससे कहा कि वे दिल्ली से आई हैं और उनकी शिकायत उनके पास पहुंची है l इस दौरान दोनों ने इनकम टैक्स विभाग का अपना आई कार्ड भी दिखाया l इसके बाद दोनों ने अलमारी की तलाशी लेने की बात कही l रवि ने बताया कि दोनों ने शोरूम के शटर को बंद करवा दिया और दुकान में लगे सीसीटीवी को भी बंद करने के लिए कहा l कागजों की जांच के बाद दोनों ने 1 लाख 35 हजार रुपये जुर्माना और 13 गहनों को साथ लेकर जाने की बात कही l यहीं पर बात बिगड़ गई और दुकानदार व पड़ोसी दुकानदारों की जागरूकता से लूट होने से बच गई l जब दुकानदार वीडियो बनाने लगे तो यह वीडियो बनाने से मना करने लगीं l मामला गड़बड़ देख सूचना पुलिस को दी गई l पकड़े जाने पर पुलिस को भी पहले इन्होने अपने को असली इन्कम टैक्स अधिकारी ही बताया और सेंटर संचालक से भी बात करवाई जिसने पुलिस को बताया कि वह इन्कम टैक्स कमिश्नर बोल रहा है लेकिन पुलिस को शक हुआ और पुलिस दोनों नकली महिला अधिकारियों को पकड़कर थाने ले आई l पुलिस जांच में दोनों युवतियों से नकली आईकार्ड व सर्च वारंट भी मिला है l पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है l