जींद – मरने से पहले बहादुर पुलिसवाले ने आरोपियों की पहचान लिखी

0
115

रिपोर्ट – सुरेंद्र /जींद – कुछ दिन पहले सोनीपत में गश्त के दौरान दो पुलिस कर्मियों की हत्या के मामले में 6 में से 5 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है l   पुलिस ने सोमवार को इसकी पुष्टि की है l  छठे आरोपी को पुलिस ने जींद में मार गिराया था l पुलिस ने बताया कि  ड्यूटी के दौरान मारे गए दो पुलिस कर्मियों में से एक पुलिसकर्मी रविंदर सिंह की सूझबूझ ने आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुंचाने में मदद की l  कॉन्स्टेबल रविंदर सिंह ने मरने से पहले आरोपियों की पहचान करने के लिए उनकी गाड़ी का नंबर अपनी हथेली पर लिख लिया था l

पोस्टमॉर्टम के दौरान, मृत पुलिसकर्मी की हथेली में लिखे नंबर का पता चला जो पुलिस के लिए आरोपियों का पता लगाने में अहम सुराग साबित हुआ l हरियाणा पुलिस के प्रमुख मनोज यादव ने बताया, यह पुलिसिया कौशल का बुनियादी नियम है, जो बहादुर कॉन्स्टेबल रविंदर सिंह ने अपनी मौत से पहले प्रदर्शित किया l  उन्होंने अपनी हथेली पर आरोपियों द्वारा इस्तेमाल वाहन का नंबर लिख लिया था l  पोस्टमॉर्टम के दौरान इस बात का पता चला l उन्होंने बताया कि रविंदर सिंह को मरणोपरांत पुलिस पदक देने के लिए सिफारिश की जाएगी l

बता दें कि पिछले मंगलवार कांस्टेबल रविंदर सिंह और कप्तान सिंह का खून से लथपथ शव मिला था l बदमाशों ने दोनों पुलिस कर्मियों की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी थी l हमला करने के बाद आरोपी गाड़ी में बैठकर जींद की ओर फरार हो गए थे l