पानीपत -सरकार से नाराज सैकड़ों आशा वर्करों ने किया प्रदर्शन

0
73

रिपोर्ट-प्रवीण भारद्वाज/पानीपत – आज पानीपत की सैकड़ों आशा वर्करों ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया और सरकार को चेताया कि अगर जल्द उनकी मांगे नहीं पूरी होंगी तो  प्रदेश में बड़ा आंदोलन करेंगें । सैकड़ों की तादाद में आज पानीपत के लघु सचिवालय में आशा वर्कर पहुंची और सरकार पर आरोप लगाए कि सरकार उनके साथ वायदा खिलाफी कर रही है।

प्रदर्शनकारी आशा वर्करों ने कहा कि कोरोना के चलते लगातार आशा वर्कर अपनी जान जोखिम में डालकर जनता की सेवा में लगी हैं । लेकिन सरकार उनके खिलाफ षड्यंत्र रच उन्हें बाहर का रास्ता दिखाने पर लगी है। उन्होने कहा कि जब कोई कोरोना के टेस्ट के लिए सैंपल लिए जाते हैं या घरों तक कोई भी जरूरत का सामान पहुंचाना होता है l उसमें हम असुरक्षित महसूस करते हैं क्योंकि कई बार हम पर हमला भी होता है l कार्यस्थल पर महिलाओं के साथ मार पिटाई भी की जाती है उन्होंने सरकार से मांग की है कि उनकी मांगों का जल्द समाधान किया जाए अन्यथा लंबा प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे।