नन्दलाल / शाहजहांपुर – यूपी के शाहजहांपुर में एक लडकी से प्यार करने के बदले लड़की के परिजनों ने युवक अपहरण कर लिया। युवक अपहरण के बाद से इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। इस मामले में आॅनर किलिंग की आंशका व्यक्त की जा रही है। पुलिसिया कार्यवाही से नाराज लोगो ने सड़क जाम करके पुलिस को घेर लिया। फिल्हाल पुलिस ने प्रेमिका के घर वालो ंके खिलाफ मामला दर्ज करके युवक की तलाश शुरू कर दी है।
रोता बिलखता परिवार थाना पुवांया क्षेत्र के गंगसरा इलाके का है जहां 20 साल के नवजोत सिंह का घर के बाहर से अपहरण कर लिया गया है। आरोप है कि पड़ोस की लड़की से प्रेम प्रसंग करने से नाराज लड़की के परिजनों ने युवक का आॅनर किलिंग के मकसद से अपहरण कर लिया है। युवक के कपड़े और चप्पल घर के बाहर मिल गये है। दरअसल नवजोत का पड़ोस की एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था और तीन महीने पहले नवजोत लड़की को लेकर फरार हो गया था। पकड़े जाने के बाद पुलिस ने नवजोत को जेल भेज दिया। बताया गया है कि इस दौरान लड़की के परिजनो ने नवजोत के परिजनों को उसकी हत्या के टुकड़े टुकड़े करने की धमकी दी थी। नवजोज सिंह 15 दिन पहले ही लड़की के उसके पक्ष में बयान देने के बाद जेल से छूटकर आया था। शनिवार को जब नवजोत घर के बाहर अपनी बहन से फोन पर बात कर रहा था तभी कुछ लोग आये और उसे पीटते हुए उसका अपहरण करके उस ले गये। परिजनों का कहना है कि पड़ोस के ही बाबूराम यादव, रामासरे यादव, रमाकान्त यादव बादाम सिंह यादव सत्येन्द सिंह ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसका अपहरण कर लिया है।
आशंका व्यक्त की जा रही है कि युवक की आॅनर किलिंग की गई है। परिजनों ने दो दिन पहले ही पुलिस को शिकायत देकर मामला दर्ज करने की गुहार लगाई थी। पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के बाद थाने से छोड़ दिया और मामला भी दर्ज नही किया। परिजनो का कहना है कि पुलिस आरोपियों को बचाने की कोशिश् में जुटी है। युवक की प्रेमिका को परिजन पहले ही कहीं गायब कर चुके है और इस बात की पूरी आंशका है कि प्रेमिका के साथ साथ नवजोत की अपहरण के बाद हत्या कर दी गई है। लेकिन इतने गंभीर मामले में पुलिस ने दो दिन तक न ही कोई कार्यवाही की और न ही मामला दर्ज किया। बाद में जब गुस्साए लोगो ने सड़क जाम करके पुलिस का घेराव किया तब पुलिस ने प्रेमिका और उसके परिजनों के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज किया है। पुलिस अब जल्द ही आरोपियेां को गिरफतार करने की बात कर रही है।
इस मामले में पुलिस की एक बड़ी लापरवाही सामने आयी है। दो दिन पहले ही परिजनों ने पुलिस को अपहरण किये जाने की तहरीर थी लेकिन पुलिस मामले को दबाने में लगी रही। ऐसे में अगर युवक के साथ कोई अनहोनी होती है तो पुलिस भी इस मामले की जिम्मेदार मानी जायेगी। क्योंकि मामला दो बिरादरियों से जुड़ा है और लड़की का परिवार प्रेम प्रंसग को अपनी प्रतिष्ठा से जोड़ रहा है। जिसमें आॅनर किलिंग की पूरी आंशका है। व्ही 72 घंटे बीत जाने के बाद घण्टे बाद पुलिस के हाथ अभी भी खाली है। आज नाराज सिख समुदाय ने किया NH 24 रोड जाम लगा दिया। जाम देख कर पुलिस प्रशासन के हाथ पाव फूले तो 5 थानों की पुलिस समेत भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है ।