वाराणसी – वाराणसी में एक निर्माणाधीन फ्लाईओवर का हिस्सा गिर जाने से इसके नीचे कुछ लोगों के दबे होने की आशंका है l शुरुआती जानकारी के मुताबिक इस हादसे में 12 लोगों की मौत बताई जा रही है l पिलर के नीचे कई गाडिय़ां भी दब गई हैं। वाराणसी में कैंट स्टेशन के सामने सड़क पर उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम फ्लाई ओवर का निर्माण करा रहा है। आज शाम को निर्माणाधीन फ्लाईओवर का एक पिलर गिर गया। जिससे कि एक दर्जन से अधिक बाइक तथा कार इसकी चपेट में आ गए। पिलर के गिरने से मौके पर अफरातफरी का माहौल है। पिलर के नीचे कई लोगों की दबने से मौत हो गई है। इसके साथ ही दो दर्जन से अधिक लोग घायल हैं। जिनको स्थानीय लोग किसी तरह से पिलर के नीचे से निकालकर बाहर लाए हैं। कैंट रेलवे स्टेशन के पास महीनों से बन रहा ओवरब्रिज का एक बड़ा हिस्सा मंगलवार शाम को अचानक जमीन पर आ गिरा। ओवर ब्रिज का हिस्सा जमीन पर गिरते ही नीचे मौजूद कई लोग इसके मलबे में दब गए। ओवरब्रिज का पिलर गिरने के बाद चीख पुकार मच गई और अफरा-तफरी की स्थिति मौके पर हो गई। इस दौरान भागा दौड़ी और जान बचाने की कोशिश में कई लोग इस दौरान गिरकर घायल भी हो गए। जानकारी के मुताबिक पुल का हिस्सा टूटकर नीचे जा रहे वाहनों पर जा गिरा, जिसके बाद काफी लोग नीचे दब गए l
मौके से आ रही तस्वीरों में टूटे हुए हिस्से के नीचे कई गाड़ियां दबी हुई देखी जा सकती हैं l साथ ही मौके पर मौजूद स्थानीय लोग राहत और बचाव कार्य में जुटे हुए हैं l प्रसाशन और बचाव दल भी घटनास्थल पर पहुंच चुका है l प्रधानमंत्री मोदी ने भी इस घटना पर दुख जताते हुए ट्वीट कर बताया कि उन्होनें स्थानीय अधिकारों से बात कर पीड़ितों को हर मुमकिन मदद मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं l पीएम ने बताया कि योगी आदित्यनाथ से भी बात हुई है और राज्य सरकार हादसा पर पैनी नजर बनाए हुए है l