बंजार (हि०प्र०) – सांसद रामस्वरूप ने किया बंजार मेले का विधिवत उदघाटन

0
503

कौशल/बंजार  –  5 दिवसीय जिला स्तरीय बंजार मेला मंगलवार को आरंभ हो गया। मेले में श्रृंगा ऋषि के आगमन के पश्चात मंडी संसदीय क्षेत्र के सांसद रामस्वरूप शर्मा ने दीप प्रज्जवलन के साथ मेले का विधिवत उदघाटन किया। इस मौके पर सांसद रामस्वरूप ने कहा कि मेले व उत्सव हमारी समृद्ध लोक संस्कृति के संरक्षण एवं संवद्र्धन में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते हैं। इनके ेमाध्यम से आपसी प्रेम और भाईचारे को भी बढ़ावा मिलता है। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी को हमारी लोक संस्कृति, परंपराओं और सांस्कृतिक धरोहरों से रू-ब-रू करवाया जाना अति आवश्यक है तभी हमारी संस्कृति व धरोहरें बची रहेंगी। उन्होंने बंजार में उपस्थित जनता को संबोधित करते हुए कहा कि आनी व बंजार विधानसभा क्षेत्र की दूरी को कम करने के लिए शीघ्र जलोड़ी सुरंग का निर्माण किया जाएगा। जिसका शिलान्यास शीघ्र ही मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर करेंगे। सांसद रामस्वरूप ने शिल-तारूंग सडक़ निर्माण के लिए 6 करोड़ 22 लाख रूपये  देने की घोषणा की। इस मौके पर बंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी ने भी सभी लोगों की मेले की बधाई दी और कहा कि बंजार के विकास में कोई कमी नहीं आने देंगे। विधायक ने सांसद रामस्वरूप से पुराने बस स्टैंड बंजार में एक भवन निर्माण की मांग रखी जिसमें आने-जाने वाले दूर-दराज के लोगों के लिए सराय व एक पुस्तकालय बनाया जाएगा। इस मौके पर एसडीएम एमआर भारद्वाज, जिला परिषद अध्यक्षा रोहिणी चौधरी, बीडीओ बंजार एलआर ठाकुर व मेला कमेटी की अध्यक्षा सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।