विंटर सीजन के लिए पर्यटकों के लिए सजी बंजार घाटी जीरो डिग्री न्यू ईयर फेस्टिवल में इंद्र के गानों पर झूमे पर्यटक

0
181

कौशल/बंजार – विटर सीजन में जहां हजारों पर्यटक मनाली की ओर कूच कर रहे हैं वहीं मनाली से वापसी पर जहां पर्यटक बंजार घाटी की हसीन वादियों में जाकर विंटर सीजन का आनंद ले रहे हैं। ऐसे में बंजार के जीभी में जंगल बुक होमस्टे, लाटो द हट, गार्गी प्रोडक्शन दिल्ली द्वारा जिभी में आयोजित जीरो डिग्री न्यू ईयर फेस्टिवल का आयोजन किया गया।  नववर्ष के मौके पर आयोजित इस फैस्टिवल में काफी संख्या में पर्यटक शामिल हुए। इस फेस्टिवल में जहां आयोजको द्वारा पर्यटकों को लुभाने के लिए लाईव संगीत, हिमाचली नाटी, स्वयं सहायता समूहों द्वारा बनाए गए कुल्लवी पारंपरिक वस्त्र व यहंा के पारंपरिक अनाजों की प्रदर्शनी के साथ-साथ हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध लोकगायक इंद्रजीत को दर्शकों को हिमाचलती व कुल्लवी कल्चर दिखाने के लिए बुलाया गया था। जिसमें इंद्रजीत ने अपनी एलबमों के प्रसिद्ध कुल्लवी गीत गाकर पर्यटकों का भरपूर मनोरंजन किया। यू-ट्यूब पर कुल्लवी गीतों का धमाल मचाने वाले इंद्रजीत के गानों पर जहां पर्यटकों ने खूब मस्ती की वहीं स्थानीय लोगों के कदम नाटी नाचने में नहंी रूके। यू-ट्यूब पर लगभग 15 लाख लोगों द्वारा पसंद किया व सुना गया वहंीं जिभी में जीरो डिग्री न्यू फेस्टिवल में भी इंद्रजीत के गीत के दीवाने पर्यटक बने। कार्यक्रम के संयोजक भूपेंद्र ठाकुर, सुरेंद्र चौहान व सौरव ने बताया कि नववर्ष पर जिभी में काफी पर्यटक दस्तक दे रहे हैं।

कैप्शन : जीरो डिग्री फेस्टिवल जिभी में कार्यक्रम पेश करते हुए लोकगायक इंद्रजीत