करनाल – घरौंडा के विधायक एवं हैफेड़ के चेयरमैन हरविन्द्र कल्याण ने कहा कि ग्रामीण अंचल में युवाओं में शारीरिक व बौद्धिक विकास को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा व्यायाम शालाएं व खेल स्टेडियम बनाये जा रहे है ताकि युवा अपनी उर्जा को सही दिशा में प्रयोग करें। इसी कड़ी में विधायक मंगलवार को गांव सोहाना तथा नबीपुर में करीब 68 लाख रूपये की लागत से बनने वाली दो व्यायामशालाओं का शिलान्यास करने उपरांत उपस्थित लोगों को सम्बोधित कर रहे थे।
विधायक ने ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार को बने 3 साल से ऊपर का समय हो गया है, इस कार्यकाल में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में सरकार ने जनहित के अनेकों विकास कार्य पूरे किए हैं। वर्तमान सरकार सबका साथ-सबका विकास के लक्ष्य को लेकर काम कर रही है और इसी के दृष्टिगत हर क्षेत्र में एक समान विकास करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विकास कार्यो के लिए सरकार के पास धन की कोई कमी नहीं है,विकास कार्यो के तहत जो भी धन स्वीकृत किया जा रहा है वह पूरा का पूरा धरातल पर लग रहा है। ग्रामीण क्षेत्र में विकास कार्याे के लिए सरकार द्वारा कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जा रही है। गांवों में भी शहरों जैसी बुनियादी सुविधाएं मुहैया हो,इसके लिए भी सरकार प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की दूरगामी सोच के चलते आज प्रदेश प्रगति की नई बुंलदियों को छू रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों से आमजन लाभान्वित हो रहा है।