शाहजहाँपुर – छेड़छाड़ और आत्महत्या का खुलासा

0
200

नन्दलाल / शाहजहाँपुर – दो दिन पहले हुई छेड़छाड़  और आत्महत्या की घटना का शाहजहाँपुर पुलिस ने खुलासा कर दिया है। आत्महत्या को उकसाने वाले आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफतार कर जेल भेज  दिया है।  दरअसल खुटार क्षेत्र के एक गांव नाबालिग छात्रा से गांव का ही नितेश छेड़छाड़ करता था।जिसकी सूचना छात्रा के परिजनों ने पुलिस को भी दी थी। इस मामले में पीलीभीत के थाना सेहरामऊ उत्तरी में मुकदमा भी दर्द हुआ था। रिश्तेदारों के कहने पर छोटेलाल अपनी बेटी को गांव वापस ले आए। नितेश अपनी हरकतों से बाज नही आया। उसने वहां भी छेड़छाड़ की, जिससे तंग आकर छात्रा ने जहर खाकर जान दे दी। इस मामले में पुलिस ने नितेश व उसके पिता के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज कराया था। फिलहाल पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए आरोपी युवक नीतीश को गिरफतार कर जेल भेज दिया है।