नन्दलाल / शाहजहाँपुर – शासन के आदेशानुसार जिलाधिकारी अमृत त्रिपाठी और पुलिस अधीक्षक के.बी. सिंह ने पैदल मार्च निकाल कर लिया सुरक्षा का जायजा। देर रात कोतवाली चौक में जिले के सभी आला अधिकारियों ने एक गुप्त मीटिंग की जिसके बाद सभी अधिकारियों ने भारी पुलिस फ़ोर्स के साथ रोड पर पैदल चलकर शहर की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। जिले के डीएम और एसपी ने कोतवाली से फूलमती मन्दिर और मोती चौक तक पैदल मार्च किया । पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शासन के आदेश पर होली के मददे नजर रखते हुए फ़ोर्स ने पैदल मार्च निकाल कर रिहर्सल किया है जिसका उद्देश्य सुरक्षा व्यवस्था को परखना है। कोतवाली में सभी अधिकारीयों के साथ एक गुप्त मीटिंग भी की गई है जिसमे जिलाधिकारी अमृत त्रिपाठी , पुलिस अधीक्षक के. बी. सिंह , एसडीएम सदर रामजी मिश्रा, सिटी मजिस्ट्रेट, एस पी सिटी दिनेश चन्द्र त्रिपाठी,एसपी ग्रामीण सुभाष चन्द्र शाक्य, सी ओ सिटी सुमित शुक्ला, एल आई यू प्रभारी, कोतवाल अशोक पाल, मिर्जापुर एसओ आलोक मिश्रा , सेहरामऊ एस ओ प्रभुकान्त सहित भारी संख्या में पुलिस फ़ोर्स मौजूद रहा ।