शाहजहांपुर – एसएस पी जी कॉलेज के युवा महोत्सव में शिरकत करेंगे सीएम योगी आदित्यनाथ

0
186

नन्दलाल /शाहजहांपुर –  मुमुक्ष आश्रम में हर वर्ष होने वाला मुमुक्ष महोत्सव इस वर्ष युवा महोत्सव के रूप में होने जा रहा है। इस कार्यक्रम में जिले के बेरोजगारों युवाओं के लिए तमाम कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। कार्यक्रम के समापन पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शिरकत करेंगे। इस बात की जानकारी पूर्व केंद्रीय गृहराज्य मंत्री स्वामी चिन्मयानंद ने दी। एसएस लॉ कॉलेज के सभागार पक्ष में आयोजित प्रेसवार्ता में पूर्व केंद्रीय गृहराज्य मंत्री स्वामी चिन्मयानंद ने बताया कि 21 से 25 फरवरी तक होने वाला युवा महोत्सव युवाओं पर केन्द्रित रहेगा। जिसमे जनपद के सभी 53 महाविद्यालय के छात्रों को आमंत्रित किया जायेगा। 22,23,24 फरवरी को बेरोजगारी, स्किल डेवलेप को लेकर युवाओं से विभिन्न विभागों के अफसर मुखातिब होंगे जो उन्हें महत्वपूर्ण जानकारी देंगे। कार्यक्रम में ग्रामीण अंचलों के युवाओं का ज्यादा फोकस रहेगा। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए तथा अधिक से अधिक युवाओं को जोड़ने के लिए 1 से 15 फरवरी के बीच वह स्वयं भ्रमण कर प्रचार करेगें। उन्होंने कहा कि युवाओं में जागरूकता जरूरी है। उन्होंने बताया कि 21 से 25 फरवरी तक रामकथा का पाठ होगा। 25 फरवरी को कार्यक्रम की समाप्ती होगी जिसमे प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बतौर चीफ गेस्ट शामिल होंगे। उस दिन वह युवाओं से मुखातिब होकर उनके विकास व उनके लिए भावी योजनाओं के सम्बंध में बात करेंगे। उन्होंने बताया कि उसी दिन मुख्यमंत्री द्वारा एसएस लॉ कॉलेज की नई बिल्डिंग, पानी की टंकी, पीजी कॉलेज की बिल्डिंग व डीएस इंटर कॉलेज की बिल्डिंग का लोकार्पण किया जायेगा। प्रेसवार्ता में महाविद्यालय प्राचार्य अवनीश मिश्रा, प्रवक्ता प्रशांत अग्निहोत्री आदि लोग मौजूद थे।