शाहजहांपुर – तेज रफ्तार के कहर में 4 की मौत

0
163

नन्दलाल/ शाहजहांपुर – यूपी के शाहजहांपुर में एक तेज रफ्तार बस ने कार को जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। जिस से कार सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई।

घटना खुटार थाना क्षेत्र के स्टेट हाईवे की है जहां एक तेज रफ्तार रोडवेज की बस ने कार को टक्कर मार दी टक्कर इतनी जबरदस्त थी की कार सवार एक 5 साल के बच्चे सहित तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया गम्भीर घायल व्यक्ति अस्पताल लाया गया जहाँ डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।  हादसे में कार में सवार खुटार के रौतापुर कलां गांव निवासी धर्मेंद्र कुमार, उनका 5 वर्षीय इकलौता बेटा गिरधर गोपाल, उनके पड़ोसी संतकुमार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि उनके साथी गुड्डू गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी मृतकों के शवों कड़ी मशक्कत के बाद गाड़ी से निकाला घटना से लोगों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। फिलहाल सभी मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।