किशोर सिंह / अजमेर – शिव सेना आज फिल्म पद्मावको को लेकर आज विरोध में उतर गयी है l शिव सैनिको ने आज जिला मुख्यलाय पर संजय लीला भंसाली की चर्चा में चल रही फिल्म पद्मावती का जमकर विरोध किया इसके साथ ही भंसाली का पुतला जला कर नारेबाजी की l
शिव सेना के जितेंद्र सिंह सथाना ,प्रेम साहू , ऋषभ टांक , प्रशांत टांक सहित सभी कार्यकर्ताओं ने जिला कलेक्टर से मुलाक़ात कर ज्ञापन सौपा और चेतावनी दी कि फिल्म पद्मावती फिल्म पर रोक लगा दी जाय l अगर फिर भी फिल्म रिलीज की जाती है तो शिव सेना सड़को पर उतरकर इसका विरोध प्रदर्शन करेगी l
सथाना ने कहा इस फिल्म द्वारा हिन्दूओं की भावनाओं से खिलवाड़ किया जा रहा है अगर यह फिल्म प्रदर्शित होती है तो शिव सेना का उग्र आंदोलन होगा जिसका खामियाजा सिनेमाघरों को भुगतना पड़ेगा l