सपा का बिजली की बढ़ी दरों के खिलाफ प्रदर्शन

0
153

नन्दलाल / शाहजहांपुर  – समाजवादी जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हर जिले में बिजली की बढ़ी दरों के खिलाफ प्रदर्शन किया। इसी के चलते आज यूपी के शाहजहांपुर में भी सपा ने कलेक्ट्रेट में जमकर प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करके धरना प्रदर्शन किया। दरअसल प्रदेश सरकार ने बिजली के दामो में बढ़ोतरी कर दी जिससे अब गरीब जनता को बिजली का जयादा बोझ  झेलना पड़ेगा। सपा पार्टी ने आज पूरे सूबे के सभी जिलों में एक साथ विरोध प्रदर्शन करने का निर्णय लिया था। आज  पूर्व मंत्री राममूर्ति वर्मा और पूर्व चेयरमैन तनवीर खां के साथ सैकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ जिलाधिकारी कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन किया। उनका कहना है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है।  सरकार अपने वादे पूरे नहीं कर पा रही है। राज्यपाल के नाम यहाँ ज्ञापन दिया गया ,कि अगर बिजली की दरों  को जल्द कम नहीं किया गया तो समाजवादी पार्टी धरना प्रदर्शन करती रहेगी।