करनाल – ग्राम पंचायत शेखपुरा जागीर के गांव नगला फार्म में जोहड़ का गंदा पानी ओवर फ्लो होकर गांव के सरकारी स्कूल में व मुख्य रास्ते पर व जोहड़ के आसपास के घरों में कई दिनों से भरा हुआ है, इस बाबत सरपंच हरि सिंह से कहा भी गया लेकिन बार-बार कहने पर भी सरपंच हरि सिंह ने इस विषय पर कोई कार्यवाही नहीं की। जिस कारण स्कूल में जोहड़ का गंदा पानी भरा होने से हो रही समस्या को देखते हुए आज स्कूल की छुट्टी करनी पड़ी।
दिनांक 20.12.2016 को ग्राम सभा मीटिंग में इस जोहड़ के गंदे पानी की निकासी हेतू आर.सी.सी. के पाईप लाइन डलवाने हेतु प्रस्ताव भी पास किया लेकिन इस समस्या से निजात दिलाने के लिए अभी कोई उचित कार्यवाही नहीं हुई। स्कूल व गांव में गंदा पानी भरा होने व सरपंच द्वारा उचित कार्यवाही न करने से ग्रामीणों में रोष है तथा उन्होंने जल्द से जल्द इस समस्या से निजात दिलाने की मांग की है।
रोष व्यक्त करने वालों में रामप्रकाश, सुधीर कुमार, जवेरी, बलवान, सन्नी, प्रवेश, संतोष, जीतू, करतार सिंह, रानी, वर्षा, फुलवती, लाजवंती, दिलदार राणा, कुलदीप, रामप्रकाश राणा, बलविन्द्र, राहुल, राकेश आदि ग्रामीण शामिल रहे।
रोष व्यक्त करने वालों में रामप्रकाश, सुधीर कुमार, जवेरी, बलवान, सन्नी, प्रवेश, संतोष, जीतू, करतार सिंह, रानी, वर्षा, फुलवती, लाजवंती, दिलदार राणा, कुलदीप, रामप्रकाश राणा, बलविन्द्र, राहुल, राकेश आदि ग्रामीण शामिल रहे।