इंडियन आर्मी का MIG-23 फाइटर जेट क्रेश, पायलटों ने पैराशूट से कूदकर बचाई जान

0
183

जोधपुर – जोधपुर के बालेसर में सेना का मिग क्रैश हो गया, जिसमें सवार तीन पायलटों ने पैराशूट के सहारे कूदकर जान बचाई। सूत्रों के अनुसार पायलट जमीन पर सुरक्षित उतर गए। उन्हें किसी तरह की चोट नहीं आई है। जानकारी के अनुसार जोधपुर से करीब 60 किलमोमीटर दूर बालेसर क्षेत्र के ऊपर उड़ान भरते समय आईएएफ मिग 23 ट्रेनर विमान में तकनीकी खराबी आ गई। गोपालसर गांव में इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान एक खेत में मिग क्रेश हो गया। प्लेन पूरी तरह जलकर खाक हो गया I

हादसा आज सुबह 11.30 बजे हुआ। ग्रामीणों ने सबसे पहले मिग को क्रैश होते हुए देखा, वहीं बताया गया है कि मिग के क्रैश होने से पहले दो जवानों को पैराशूट के सहारे उतरते हुए भी देखा गया है।

ग्रामीणों के अनुसार तेज धमाके के साथ खेतों में गिरे मिग का मलबा चारों ओर बिखर गया। मिग के क्रेश होते ही वह पूरी तरह से जल गया। फिलहाल मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुटती जा रही है, वहीं जोधपुर से सेना के अधिकारियों की टीम मौके पर जांच करने पहुंचने की भी सूचना है। इससे पहले मई में सेना के चीता हेलिकॉप्टर की सियाचीन के पास क्रैश लैंडिंग कराई गई थी I