सरकार ने किया साफ, नहीं बदला जाएगा दयाल सिंह कॉलेज का नाम

0
208

नई दिल्ली- दिल्ली के दयाल सिंह कॉलेज का नाम बदलने के अटकलों के बीच मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने मंगलवार को कहा कि दयाल सिंह कॉलेज का नाम नहीं बदला जाएगा l उन्होंने कहा कि दयाल सिंह कालेज का नाम बदलकर वंदे मातरम रखने का फैसला सरकार का फैसला नहीं है और इस पर फिलहाल रोक लगा दी गई है l साथ ही सरकार ने दयाल सिंह कॉलेज के संचालक मंडल पर ‘बेवजह का विवाद पैदा करने’ का आरोप लगाया l