सहारनपुर  हिंसा के विरोध में सड़को पर उतरे दलित संगठन 

0
189
सहारनपुर – सहारनपुर में हुई हिंसा के बाद दलित समाज के कई संगठनों ने आज यूपी के शाहजहांपुर में केन्द्र और यूपी सरकार के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर किया। दलित समाज के संगठनों ने सयुक्त से दो किलोमीटर तक की रैली निकाली और जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। दलित संगठनों ने मांग की है कि सहारनपुर हिंसा का शिकार हुए लोगों को पचास लाख का मुआवजा दिया और पूरे मामले की सीबीआई जांच की जाये। सहारनुपर हिंसा के विरोध में आज दलित समाज के 21 संगठनों के लोग पुवायां रोड स्थिति बुद्व विहार में इकटठा हुए। पहले तो जिला प्रशासन ने रैली निकालने की अनुमति नही दी लेकिन बाद में भारी पुलिस बल और प्रसाशन के साथ दलित संगठनों ने लगभग दो किलोमीटर की रैली निकाली और उसके बाद कलेक्ट्रेट पहंुचकर केन्द्र और प्रदेशर के खिलाफ जमकर नारेबजी की और धरना प्रदर्शन किया। दलित संगठनों का कहना है कि मौजूदा सरकार दलित विरोधी है। सहारनपुर में जो हिंसा हुई उसके लिए सरकार को जिम्मेदार बताया। उनकी मांग है कि दंगा पीड़ित लोगों को पचास पचास लाख का मुआवजा दिया जाये। साथ पूरी घटना की सीबीआई जांच की मांग की। उनका कहना है कि सीबीआई जांच के बाद ही हिंसा फैलाने वालों का असली चेहरा सामने आयेगा।