बुलंदशहर – सावन माह में होने वाली कांवड़ यात्रा को लेकर आतंकी हमले का अलर्ट जारी किया गया है. खुफिया एजेंसियों ने यूपी, दिल्ली, उत्तराखंड और हरियाणा पुलिस को अलर्ट जारी किया है. इसी के मद्देनजर बुलंदशहर के एसएसपी मुनिराज सिंह ने सादे कपड़ों में साइकिल से सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. इस दौरान एसएसपी ने लापरवाह पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया I
निरीक्षण के दौरान डायल 100 पीआरवी के जवानों ने एसएसपी को पहचाना तक नहीं। साथ ही डायल 100 के सिपाही चाय की दुकान पर अखबार पढ़ते मिले। निरीक्षण के दौरान एसएसपी गुलावठी थाने से कुर्सियां व एक कांस्टेबल की शर्ट उठा ले गए और गुलावठी थाना पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी। एसएसपी ने आधा दर्जन पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया। एसएसपी के अकस्मात निरीक्षण से पुलिसकर्मियों में हड़कंप मचा हुआ है।
एसएसपी मुनिराज अपने हमराही पुलिसकर्मियों के साथ हाईवे 235 की सुरक्षा का जायजा लेने के लिए साइकिल पर निकल पड़े। हमराही पुलिसकर्मियों ने वीडियो बनायी तो उससे हाथापाई करने लगे। एसएसपी ने बताया कि 2091 पर तैनात होमगार्ड व दो पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। यही नहीं साइकिल पर ट्रैक सूट पहनकर गुलावठी थाने पहुंचे तो वहां का नजारा देख दंग रह गए। थाने से पहरा, रात्रि अधिकारी नरेन्द्र प्रसाद नदारद मिले। एसएसपी ने बताया कि आधा दर्जन पुलिसकर्मियों को डयूटी में लापरवाही बरतने पर सस्पेंड कर दिया है और थाने की कुर्सियां वर्दी आदि सामान वापस थाने भिजवा दिया गया है। एसएसपी के निरीक्षण से थाने में तैनात पुलिस कर्मियों में हडकंप मचा है।
गुलावठी थाना क्षेत्र में हाईवे पर तैनात की गयी 2091 डायल 100 पीआरवी पर तैनात पुलिस कर्मियों ने साइकल पर सवार ट्रक सूट में अपने ही एसएसपी मुनिराज को नही पहचाना। एसएसपी मुनिराज ने 2091 डायल 100 पर तैनात पुलिसकर्मियों को वीडियो बनाते हमराही से अभद्रता करते देखा तो सहसा बोल पड़े कि जब तुम लोग पुलिसवाले के साथ बदतमीजी कर सकते हो तो तुम्हार वीडियो यदि कोई पत्रकार बना रहा होता तो उसके साथ क्या नहीं करते। ऐसे पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई जरूरी है।