सेना के 3 जवानों की हादसे में मौत

0
215

सोनीपत –  सोमवार को सोनीपत के सिसाना गांव के पास एक कार अौर ट्राले की जबरदस्त टक्कर में कार सवार 3 दोस्तों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं चौथा घायल है। मरने वाले तीनों युवक एक ही गांव के रहने वाले थेl  इनमें से दो सीआरपीएफ के और तीसरा बीएसएफ का जवान था। बताया गया है कि इनमें से एक की महज 14 दिन पहले शादी हुई थी ।

घटना सोनीपत-रोहतक रोड पर सिसाना गांव के पास स्थित टी-प्वाइंट की है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार सुबह एक तेजरफ्तार ट्रॉले और कार में आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे के वक्त कार को समचाना निवासी सतीश चला रहा था जो घायल हो गया था और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है l  पता चला है कि ये सभी बरोदा गांव में एक शादी समारोह में गए थे और वहां से लौटते वक्त हादसे के शिकार हो गए।

पुलिस जांच अधिकारी चंद्रभान ने बताया कि पुलिस ने नरेश के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है, वहीं ट्रॉले के ड्राइवर की तलाश जारी है।