रिपोर्ट – सुरेंद्र /सोनीपत – मुम्बई के घाटकोपर के सर्वोदय नगर में हुए प्लेन क्रैश हादसे में 5 लोगो को जान चली गयी l गुरुवार को हुए इस विमान हादसे में हरियाणा के सोनीपत की रहने वाली फ्लाइट इंजीनियर सुरभि की भी मौत हो गई l सुरभि की मौत के बाद उनके पिता ने मीडिया के सामने आकर अपना दर्द बयान कर पूरे मामले में जांच की मांग कर डाली l फ्लाइट इंजीनियर सुरभि गुप्ता यूपी के बदायूं की रहने वाली थी 2017 में उनकी शादी सोनीपत के रहने वाले ब्रजेश के साथ हुई थी जो चेन्नई में पायलट हैं और अब सुरभि का परिवार सोनीपत में ही रहता है l सुरभि अपने पति के साथ मुम्बई में रहती थी और प्राइवेट एयरक्राफ्ट कम्पनी में फ्लाइट इंजीनियर थी l
अब इस हादसे के बाद सबसे बड़ा सवाल सामने आ रहा है कि विमान काफी पुराना था और उसमें काफी कमियां थी बावजूद इसके इसे उड़ाने की इजाजत दी गई । हादसे का शिकार हुई फ्लाइट इंजीनियर सुरभि गुप्ता का परिवार अब मीडिया के सामने आया है और अपना दर्द बयान कर रहा है।
इस हादसे के बाद सुरभि के पिता ने मीडिया के सामने कहा है कि हादसे से पहले फोन पर सुरभि से उनकी बातचीत हुई थी जिसमे उसने जिक्र किया था कि उनकी टीम एक विमान की टेस्ट ड्राइव पर काम कर रही है जो काफी पुराना है और खस्ता हाल में है। अब सुरभि के पिता ने मांग की है कि इस पूरे मामले की जांच होनी चाहिए और जो लोग इस हादसे के दोषी हैं उन पर कार्यवाही होनी चाहिए ।