नैनीताल – उत्तराखंड विधान सभा में हुई 164 अवैध नियुक्तियों पर बवाल

0
142
रिपोर्ट – कान्ता पाल/ नैनीताल – कांग्रेस सरकार के कार्यकाल मे उत्तराखंड विधान सभा में हुई 164 अवैध नियुक्तियों के मामले में अब नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश पुर्व विधान सभा अध्यक्ष गोविन्द सिह कुन्जवाल के बचाव में  मैदान में उतरी है, इंद्रा का कहना है कि गोविन्द सिह कुन्जाल ने अपने विशेषाधिकारों का प्रयोग करके  नियुक्तियां दी हैं , जिसके लिए कभी विज्ञप्ति नही निकाली जाती है, और ये सब उत्तर प्रदेश के कार्यकाल से चला आ रहा है जिसके आधार पर ही उन्होने नियुक्ति दी।आपको बता दें  कि गोविन्द सिह कुन्जवाल ने जिन लोगो को नियुक्ति दी थी उनमें गोविन्द्र सिह कुन्जवाल की बहू, मंत्री प्रसाद नैथानी की बेटियां, समेंत कई अन्य नेताओ के और चहेतों  को नियुक्ति  दी गई है, जिनका उल्लेख हाईकार्ट में दायर याचिका मे किया गया है।
वहीं  इन नियुक्तियों  के मामले में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भटट् ने कांग्रेस को आडे हाथ लेते हुए कहा कि कांग्रेस की संस्कृति ही घोटाले करने की रही है, और इस घोटाले के लिए भाजपा के द्वारा उस समय इन नियुक्तियों  पर सवाल खडे किये गए थे लेकिन कांग्रेस द्वारा कोई कार्यवाही नही की गई और अब मामला कोर्ट की शरण में है जहां से पूरा मामला स्पस्ट हो जाएगा।