दिल्ली – हनीप्रीत द्वारा दिल्ली की अदालत में अग्रिम जमानत के लिए लगाई गई याचिका पर मंगलवार को सुनवाई हुई। सुनवाई के बाद अदालत ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है। हनीप्रीत ने अपनी याचिका में जान का खतरा बताते हुए अग्रिम जमानत की मांग की है। हनीप्रीत के दिल्ली में होने की खबर के बाद पुलिस उसे गिरफ्तार करने के लिए छापे मार रही है। हालांकि, इस कार्रवाई में पुलिस को कुछ भी हाथ नहीं लगा है। इस बीच मीडिया में एक सीसीटीवी फुटेज आया है। बताया जा रहा है कि यह फुटेज ग्रेटर कैलाश उसके दफ्तर के पास का है और दावा किया जा रहा है कि इसमें नजर आ रही महिला हनीप्रीत है। महिला ने बुरका पहन रखा है।
इस याचिका में हनीप्रीत ने पंजाब-हरियाणा के ड्रग्स सिंडिकेट से खुद की जान का खतरा बताया। इससे पहले हनीप्रीत के वकील ने बताया है कि वह दिल्ली में ही है। हनीप्रीत के वकील की ओर से कोर्ट को बताया गया कि हनीप्रीत की जान को खतरा है l इसलिए चंडीगढ़ जेने के लिए तीन हफ्ते की अग्रिम जमानत दी जाए l