हनीप्रीत से पूछताछ में बड़ा खुलासा, हिंसा के लिए बांटे गए 1.25 करोड़

0
236

चंडीगढ़ – डेरा प्रमुख  राम रहीम की राजदार हनीप्रीत हरियाणा पुलिस की हिरासत में है। उसपर पंचकूला में दंगा भड़काने का आरोप है। कभी लग्जरी जिंदगी जीने वाली हनीप्रीत अब हवालात में दिन काटने को मजबूर है।  राम रहीम सिंह की सबसे बड़ी राज़दार हनीप्रीत इंसा छह दिनों के लिए पुलिस रिमांड पर है l  हनीप्रीत से पहले दिन पूछताछ में बड़ा खुलासा हुआ है कि  पुलिस सूत्रों के मुताबिक, हनीप्रीत ने हिंसा के लिए डेरा भक्तों को सवा करोड़ रुपए बांटे थे l  हिंसा के बाद से अब तक एक करोड़ रुपए खर्च हो चुके हैं, जबकि 24 लाख रुपए के साथ एक आरोपी पकड़ा गया है l  हरियाणा पुलिस को हनीप्रीत के खिलाफ साज़िश में शामिल होने के अहम सबूत मिले हैं l  पुलिस सूत्रों का दावा है कि हनीप्रीत डेरा में राम रहीम के बाद सबसे ताकतवर थी l  राम रहीम के परिवार को खर्चे का पैसा भी  हनीप्रीत के जरिए ही जाता था l

जानकारी मिली है कि पंचकूला की हिंसा के जिस मामले में हनीप्रीत आरोपी है, उस हिंसा की साजिश राम रहीम के जेल जाने से पहले ही तैयार हो गई थी l पुलिस को शक है कि हनीप्रीत ने अपने मोबाइल फोन से ही व्हाट्सएप ग्रुप बनाया होगा l  हनीप्रीत ने अदालत के फैसले के बाद व्हाट्सएप मैसेज भेजे जो एक साथ डेरा समर्थकों को पहुंचे l  मैसेज में हनीप्रीत ने बता दिया कि बाबा राम रहीम को दोषी करार दे दिया गया है और अब प्लान को अंजाम देना है यानी हंगामा करना है l

पुलिस अब संभावना पर विचार कर रही है कि हनीप्रीत को सच बुलवाने के लिए नारको टेस्ट कराया जाए. हालांकि इसके लिए हनीप्रीत की मंजूरी जरूरी होगी l