पंचकूला – डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की गोद ली बेटी हनीप्रीत को पंचकूला से सटे पंजाब के शहर जीरकपुर से जिस समय गिरफ्तार किया तो वह पटियाला की ओर जाने की तैयारी में थी। वह जिस गाड़ी में पकड़ी गई वह पंजाब के एक पूर्व मंत्री के सुरक्षा काफिले में चलती थी। वह बठिंडा की एक डेरा प्रेमी महिला के साथ इनोवा कार में पटियाला की तरफ जा रही थी। हनीप्रीत के साथ सुखदीप कौर नामक एक महिला को भी गिरफ्तार कर लिया गया। वह हनीप्रीत पिछले कई दिनों से बठिंडा में सुखदीप कौर के घर में छिपी हुई थी। बताया गया कि हनीप्रीत से पुलिस ने आज सुबह तक पूछताछ की।
हनीप्रीत को पुलिस आज अदालत में पेश कर रिमांड पर लेगी। उसे पंचकूला के चंडीमंदिर थाने में रखा गया है। हरियाणा पुलिस द्वारा मंगलवार को गिरफ्तार की गई हनीप्रीत ने पूरी रात हवालात में गुजारी। आधी रात में हनीप्रीत ने तबीयत ठीक न होने की शिकायत की जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाकर उसका मेडिकल करवाया गया। वहां से वापिस हवालात ले आया गया। इससे पहले पंचकूला के सेक्टर-23 स्थित चंडीमंदिर थाने में हरियाणा पुलिस कमिश्नर एएस चावला, क्राइम अगेंस्ट वूमन आईजी ममता सिंह, डीसीपी मनबीर सिंह ने करीब साढ़े चार घंटे पूछताछ की, लेकिन वह हर सवाल का नकारात्मक जवाब ही देती रही। यहां हनीप्रीत के लिए दाल और रोटी मंगाई गई उसने नहीं खाई ,वह रोटी रही l पुलिस ने 3 अक्टूबर को हनीप्रीत को 3 बजे जीरकपुर-पटियाला रोड से गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद पुलिस उसे चंडीमंदिर थाने ले गई।
हनीप्रीत पर पंचकूला में 25 अगस्त को दंगे भड़काने की साजिश रचने एवं देशद्रोह का केस दर्ज है। पुलिस के अनुसार, उसने भागने की भी कोशिश की, लेकिन असफल रही। सूत्रों का कहना है कि हनीप्रीत जिस कार में थी, वह पंजाब के एक पूर्व मंत्री के सिक्योरिटी काफिले में चलती थी , हालांकि हरियाणा पुलिस ने इससे इन्कार किया है।