अगले साल आएगा 100 रुपये का नया नोट – रिपोर्ट

0
293

नई दिल्ली – नए 50 रुपये और 200 रुपये के नोट आने के बाद अगले साल अप्रैल से आपकी जेब में 100 रुपये का नया नोट भी आने वाला है। रिपोर्ट के मुताबिक, रिजर्व बैंक 100 रुपये के नये डिजाइन की करंसी वाले नोट प्रिंट करने वाला है। आरबीआई रिपोर्ट में कहा गया है कि नए 200 रुपये के नोट की प्रिंटिंग पूरी होने के बाद रिजर्व बैंक 100 रुपये के नए नोट प्रिंट करना शुरू करेगा।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आरबीआई इन नोटों की छपाई अप्रैल से शुरू करेगा। छपाई होने के बाद 100 के नए नोट को मार्केट में जारी कर दिया जाएगा। पुराने नोटों को बिना किसी व्यवधान के धीरे-धीरे वापस लिया जाएगा। नए नोटों का साइज नहीं बदला जाएगा, ताकि एटीएम मशीनों में आसानी से व्यवस्थित किया जा सकेगा।