चंडीगढ़ – राम रहीम की कथित बेटी हनीप्रीत को पंजाब पुलिस ने मंगलवार को मोहाली से गिरफ्तार कर लिया है । पुलिस सूत्रों ने बताया कि हनीप्रीत फिलहाल पुलिस की कस्टडी में है। बता दें कि राम रहीम को 25 अगस्त को रेप केस में सीबीआई कोर्ट ने दोषी करार दिया था, लेकिन उसके बाद से हनीप्रीत फरार हो गई थी। 38 दिन बाद हनीप्रीत पहली बार मंगलवार को मीडिया के सामने आई। न्यूज चैनलों को दिए इंटरव्यू में उसने कहा कि पापा के जेल जाने के बाद मैं बिल्कुल अकेली हो गई। बता दें कि हनीप्रीत पर देशद्रोह का मामला दर्ज है। पंचकूला में हुई हिंसा के बाद से पुलिस हनीप्रीत की तलाश कर रही थी। सूत्रों ने ये भी बताया कि पंजाब पुलिस ने हनीप्रीत को हरियाणा पुलिस के हवाले कर दिया है।
ऐसा कहा जा रहा था कि डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की गाेद ली बेटी हनीप्रीत आज पंचकूला में पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर सकती है। गुरमीत राम रहीम के जेल जाने के बाद से लापता हनीप्रीत कथित तौर पर पहली बार सामने आई है । इसके बाद से ही पंचकूला पुलिस सक्रिय हाे गई थी ।