करनाल – जिला पुलिस ने एक शिकायत के आधार पर हन्नी ट्रेप मामले में फंसाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है l इस मामले में पुलिस ने लड़की और उसके नकली पति को गिरफ्तार कर लिया है l पुलिस को श्यामली उतर प्रदेश के निवासी एक व्यापारी से शिकायत प्राप्त हुई थी कि कुछ माह पूर्व एक लडकी से मेरी मुलाकत पानीपत मे एक होटल में हुई थी l इसने एक लड़की से भी मिलवाया l ये तीनो लोग मिलकर व्यापारियों को गलत कामों में फंसा लेते हैं और फिर ब्लैकमेल कर मोटी रकम ऐंठने का काम करते हैं l
शिकायतकर्ता ने बताया कि प्रथम लडकी ने उसको फोन कर बताया कि हमने तुम्हारी विडियो बना ली है। हमारे को 20 लाख रूपये दे दो वरना तुम्हारी विडियो तुम्महारे घर वालो को दिखा देगे व तुम्हारी जिन्दगी बर्बाद कर देगे। शिकायतकर्ता ने बताया कि मेरी उनसे 6 लाख रूपये देने की बात तय हो रखी है। शिकायत पर संज्ञान लेते हुए मामला धाराधीन 120-बी, 66 ई,67,67-ए,420,384,504,506, भा.द.स दर्ज कर टीम का गठन कर शिकायतकर्ता के साथ मिलकर प्रथम लडकी व उसके एक साथी साहिल वासी झज्जर को काबू किया गया जिनसे 6 लाख रूपये की राशि बरामद की गई। एक अन्य साथी वासी रोहतक की तलाश जारी है। आरोपियों को अदालत में पेशकर पुलिस रिमाण्ड हासिल किया जाऐगा l