हरीश रावत का प्रदेश सरकार पर हमला

0
130

अंकित साह / हल्द्वानी  – प्रदेश की त्रिवेन्दर रावत सरकार पर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने हमला बोला  रावत ने कहा की प्रदेश की बीजेपी सरकार जीरो टॉलरेंट की बात करती है लेकिन प्रदेश की जनता को पता है  की  इनके 3  मंत्री पर जमींन  के लेन  देन का आरोप है लेकिन इस सरकार ने उन पर कोई कारवाही अभी तक नहीं  की और  मुख्यमंत्री जो जीरो टॉलरेंट्स की बात करते है जो एक मुखोटा अपने मंत्रीओ को बचने का , साथ ही हरीश रावत ने आरोप लगाते   हुए कहा की बीजेपी ने शराब  और खनन पर अवैध तरीके से  धन कमाने का आरोप लगाया था लेकिन आज वही बीजेपी की सरकार पर  वो सारे  ब्रांड राज्य  पर बिक्रे  है जिस पर बीजेपी ने कांग्रेस सरकार पर सवाल उठाये थे , और आज   की स्थाथी में वो ही ब्रांड और महंगे  बिक रहे है और प्रदेश सरकार के द्वारा  चंडीगढ़ और  हरियाणा से मगवाई जा रही है नकली शराब को राजय में बेचा जा रहा है  , इसके अलावा हरीश रावत ने कहा की प्रदेश की सरकार ने पूर्व की सरकार के 11  योजनाओ को बंद कर दिया जिसमे  मुख्य रूप से  मुख्यमंत्री स्वास्थ  बिमा योजना है जो प्रदेश की जनता के लिए एक बड़ा झटका है , और अब समय आ गया है राज्य  की सरकार से जवाब मांगने का l